पतिलार पंचायत की मुखिया ने सभी नर्सों व स्वास्थ्य कर्मियों को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर सम्मानित किया।

0
650

बगहा/चौतरवा। बगहा एक प्रखंड के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पतिलार में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय नर्स डे के अवसर पर पंचायत की मुखिया पायल कुमारी ने बगहा एक प्रखंड के लगभग पांच दर्जन नर्सों व चिकित्सा कर्मियों को सम्मानित किया। आयोजन की अध्यक्षता चिकित्सा प्रभारी एसएन महतो ने किया। मुखिया ने कहा कि फ्लोरेंस नाइटिंगेल के सम्मान में अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस का आयोजन किया जाता है । कोरोना जैसी भीषण महामारी में जिस तरह से नर्सों ने अपने घर परिवार को छोड़ कर अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ कंधे से कन्धा मिला कर लोगो की सेवा की उसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। इंसानियत की वैसी सेवा की कोई कीमत नहीं लगाया जा सकता। प्रभारी चिकित्सक एसएन महतो ने कहा कि नर्सों की सेवा का कोई मुकाबला नहीं कर सकता है। समाज में सम्मान मिलता है। वही डॉक्टर के के शुक्ला ने कहा कि सेवा करने के क्षेत्र में महिलाओं का सबसे अधिक योगदान रहता है। जीवन के अधिकांश समय वे परिवार व समाज की सेवा से ही जुड़ी रहती हैं। इस अवसर पर डॉक्टर मो0 युनुस,विभूति कुमार,डब्लू एच ओ के सचिन अग्रवाल,रूबी कुमारी, रॉस मेरी,गीता कुमारी,रीता कुमारी,कंचन कुमारी समेत पांच दर्जन नर्स थी।कार्यक्रम के अंत में पहुंचे बगहा विधायक राम सिंह ने सभी नर्सों व चिकित्सा कर्मी तथा पतिलार पंचायत की मुखिया को कार्यक्रम की सफलता के लिए धन्यवाद दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here