भगवत कथा महात्म सुनने से प्रेतों की भी हो जाती है मुक्ति।श्री विजय कृष्ण शास्त्री।

0
572

बगहा/चौतरवा। बगहा एक प्रखंड के चौतरवा थाना क्षेत्र के बसवरिया पंचायत के बांगला टोला कृष्णा चौक पर आयोजित श्री श्री 1008 श्री रुद्र महा यज्ञ में अयोध्या धाम से आए विजय कृष्ण शास्त्री जी महाराज श्रीमदभागवत कथा सुनाते हुए कहा कि भागवत कथा का महात्म महान है। उसके सुनने से पापी भी पावन हो जाते हैं। इस संदर्भ में उन्होंने धुंधकारी का प्रसंग विस्तार से वर्णन किया।कहा कि प्रेत भी उसे ध्यानपूर्वक सुन ले तो उसे भी पापों से मुक्ति मिल जाती है।पुनः उन्होंने गोकर्ण कथा भी सुनाई। सत्संग की व्याख्या करते हुए कहा कि अच्छे लोगों का साथ ही वास्तविक सत्संग है। एक भजन सुनाते हुए कहा कि सत्संग की गंगा में जो नित्य नहाते हैं। पापी से पापी भी पावन बन जाते हैं। ऋषियों व मुनियों ने यह बात बताई है। सत्संग ही जीवन है।सत्संग भलाई है।। भजन सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए थे। कथा के बाद राम लीला देखने के लिए भी भक्तों की भीड़ लगी रही। वही बगल में मेला व खेल तमाशे लोगों का आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here