मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट….
बेतिया/मझौलिया। प्रखंड सभागार में बिहार जाति आधारित गणना को लेकर एडीएम सह जिला नोडल पदाधिकारी विपिन कुमार यादव ने किया। जिसमें गणना की फीडबैक ली गई तथा सभी पर्यवेक्षकों को निर्धारित समय के अंदर जातीय जनगणना को पूर्ण करने का दिशा निर्देश दिया गया। एडीएम विपिन कुमार यादव ने बताया कि 15 मई तक जाति आधारित गणना कार्य पूरा कर लेना है। इस दौरान फॉर्म भरना है। ऐप में लोड करना है। अंत में जिला के वरीय अधिकारियों के ऐप में यह गणना सूची लोड होगी तब जाकर बिहार जाति आधारित गणना कार्य पूर्ण होगा। उन्होंने पर्यवेक्षकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि पूरे मनोयोग से इस कार्य को संपादित करें। मझौलिया प्रखंड के पर्यवेक्षकों के कार्यशैली का सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि अन्य प्रखंडों के पर्यवेक्षकों को मझौलिया प्रखंड के पर्यवेक्षकों के कार्यशैली से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी वरुण केतन सहित, सीमा सिंह, प्रीतम दत्ता, आदित्य नारायण, सत्येंद्र शर्मा, दुर्योधन बैठा, रवि रंजन कुमार ,जितेंद्र कुमार, सुरेश प्रसाद, शमशेर आलम, उमाशंकर सिंह धनुषधारी उरांव, सुनील कुमार पटेल आदि पर्यवेक्षक उपस्थित थे।