मझौलिया में अत्याधुनिक तकनीक से लैस आदित्य एंड ब्रदर्स फ्लोर मिल का हुआ उद्घाटन।

0
753

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया पंचायत स्थित सतभिडवा गांव वार्ड नंबर 12 पचपन पुल के समीप अत्याधुनिक तकनीक से लैस आदित्य एंड ब्रदर्स फ्लोर मिल का हुआ उद्घाटन वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच फीता काटकर उद्योग विभाग बेतिया के फील्ड ऑफिसर विजय सहनी तथा एसबीआई के मैनेजर मनोज कुमार चौरसिया ने संयुक्त रूप से किया।अपने संबोधन में उद्योग विभाग बेतिया के फील्ड ऑफिसर विजय सहनी ने कहा कि उद्योग विभाग बेतिया के सौजन्य से कुटीर उद्योग आधारित फ्लोर मिल के लिए अनुज्ञप्ति दी गई है। उद्योग विभाग पढ़े-लिखे नौजवानों को रोजगार का अवसर देने के लिए हर संभव प्रयासरत है। वही एसबीआई के शाखा प्रबंधक मनोज कुमार चौरसिया ने कहा कि उद्योग विभाग के निर्देशानुसार बेरोजगारों को कम ब्याज दर पर रोजगार का साधन उपलब्ध कराया जा रहा है। इस फ्लोर मिल के माध्यम से उपभोक्ताओं को शुद्ध आटा मिलेगा तथा क्षेत्र का विकास होगा। मौके पर उपस्थित प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सह मझौलिया मुखिया सत्य प्रकाश ने कहा कि आदित्य एंड ब्रदर्स फ्लोर मिल से ग्रामीणों को शुद्ध आटा मिलेगा बीमारियों से बचाव होगा साथ ही साथ बेरोजगारों में एक संदेश जाएगा जो उद्योग विभाग से कागजी प्रक्रिया पूरा कर बैंक के माध्यम से कम ब्याज पर लोन लेकर उद्योग स्थापित करेंगे। जिससे उनका विकास होगा तथा क्षेत्र में समृद्धि आएगी इस अवसर पर राजद नेता उद्धव शर्मा, जगदीश शर्मा, बृज किशोर चौरसिया, अरुण सिंह, संचालक चंद्र प्रकाश शर्मा, राहुल सिंह, पंडित वाशुन तिवारी, धुरूप महतो, शंकर ठाकुर, इंद्रजीत सिंह, असेसर पांडे, सुधांशु शर्मा, बांकेलाल शर्मा, योगेंद्र महतो आदि लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here