धूम धाम व गाजे बाजे के साथ निकाली गई कलश यात्रा, हरहर महादेव के गगनभेदी जय जयकार से गूंज उठा वातावरण।

0
638

चौतरवा से कुंदन यादव की रिपोर्ट…

बगहा/चौतरवा। बगहा एक प्रखंड अंतर्गत लगुनाहा चौतरवा व बसवरिया पंचायत की सीमा पर बांगला टोला में आयोजित श्री रुद्र महायज्ञ को ले बुधवार को 751 कन्याओं के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा चौतरवा , पतिलार,रतवल होते हुए धनहा पुल के पास पहुंची। जहां गंडक नदी से वेद मंत्रोच्चारण के साथ जल भरकर वापस यज्ञ स्थल लाया गया।रास्ते में डीजे की धार्मिक धुन पर भक्त थिरक रहे थे। वही बसवरिया पंचायत के मुखिया रौशन कुमार तिवारी, लगुनाहा चौतरवा के मुखिया प्रतिनिधि आनंद शाही, बसवरिया पंचायत के बीडीसी प्रतिनिधि प्रमोद साह आदि ने बताया कि महायज्ञ 3 मई तक चलेगा। उसी दिन पूर्णाहुति के बाद भंडारा आयोजित है। यज्ञ में मेला, मौत का कुंआ, झूला, प्रवचन व रामलीला मुख्य आकर्षण का केंद्र है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here