मझौलिया में मिशन अंत्योदय के तहत बैठक का हुआ आयोजन, कई बिंदुओं पर की गई चर्चा।

0
591

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया पंचायत सरकार भवन परिसर में मिशन अंत्योदय के तहत बैठक का आयोजन मुखिया सत्य प्रकाश की उपस्थिति में किया गया। बैठक में जीविका दीदियों द्वारा मिशन अंत्योदय के तहत मछली पालन, कृषि व भूमि विकास, जल एवं पर्यावरण, स्वच्छता, सड़कें, बाल विकास परियोजना, बैंकिंग, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, खादी व ग्राम कुटीर उद्योग सहित अन्य विषयों पर चर्चा करते हुए संबंधित योजनाओं के प्रगति के बारे में योजनाओं का प्रतिवेदन तैयार किया गया। बैठक में सभी विभागों की समीक्षा करते हुए बेहतर कैसे हो इसके लिए विचार किया गया। इस दौरान सीएलएफ के अध्यक्ष मेहरू नेसा, सामुदायिक समन्वयक सूर्या कुमारी, पूनम देवी, कृष्णा देवी, शारदा देवी, हसीना खातून, राजकुमारी देवी, सविता देवी, आशा देवी, देवपति देवी आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here