प्रशिक्षु एसआई बसंत कुमार ने लिया बैंकों का जाएगा, दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश।

0
592

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया थाना में पदस्थापित प्रशिक्षु एसआई बसंत कुमार ने थाना क्षेत्र के पारस पकड़ी स्थित भारतीय स्टेट बैंक रतन माला स्थित भारतीय स्टेट बैंक सरिरवा स्थित ग्रामीण बैंक सहित अनेक बैंकों का भर्मण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बताया कि बैंकों की शाखा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैंकों के सीसीटीवी कैमरा, एटीएम, कैश काउंटर की सुरक्षा अग्निशमन यंत्र, बैंक सुरक्षा गार्ड की तैनाती आदि का जायजा लिया तथा बैंकों के सुरक्षा के साधन दुरुस्त करने का दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बैंक में बिना काम के अगर कोई भी प्रवेश करता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही संदिग्ध व्यक्ति दिखाई पड़े तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। वही उन्होंने एटीएम की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम करने व सुरक्षा उपकरणों को समय-समय पर आधुनिक बनाने एवं अपडेट करने की बात शाखा प्रबंधक से की। इस मौके पर प्रशिक्षु दरोगा बसंत कुमार दल बल के साथ शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here