ईद में शांति व्यवस्था को ले एसडीपीओ ने दिया निर्देश, सभी ईदगाहों पर पुलिस बल रहेगी तैनात।

0
611

बगहा। एसडीपीओ विभाष कुमार ने शुक्रवार को ईद को ले क्षेत्र के चौतरवा थाना क्षेत्र में मौजूदा स्थिति का जायजा लिया।चौतरवा थाना में थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव को निर्देश दिया कि क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न ईदगाहों के पास पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में सशस्त्र पुलिस बल तैनात करें। वही प्रशासन की तरफ सभी जगह दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी जगह पुलिस बल तैनात करें। वही क्रमवार पुलिस पदाधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी बताई। थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत सिसवा वसंतपुर,जमादार टोला,मुरली,रायबारी महुआवा,झारमहूइ,बसवरिया, पतिलार, कोल्हुआ चौतरवा समेत दो दर्जन ईदगाह हैं। जहां अलग अलग पदाधिकारियों की जिम्मदारी सौंपी गई है। वही खुद सभी ईदगाहों का मॉनिटरिंग करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here