मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट….
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के बहुअरवा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 1 में अचानक आग लगने से मुसमात फूलमती देवी का एक झोपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गया । आग की लपटें इतनी तेज थी कि अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते आग ने सब कुछ अपने आगोश में ले लिया। इस अगलगी में कपड़ा ,बर्तन, फर्नीचर, अनाज सहित अन्य सामग्री आग की भेंट चढ़ गई। वही इस अगलगी में दो बकरिया भी झुलस कर मर गई। ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जिस समय आग लगी उस समय आनन-फानन में मुसमात फूलमती देवी का परिवार जैसे तैसे झोपड़ी से बाहर निकल गया। पंचायत के मुखिया देवी सहनी के सूचना पर पहुंचे राजस्व कर्मचारी रघुनाथ चौधरी ने बताया कि अग्निकांड घटना की जांच कर पीड़ित परिवारों को सरकार द्वारा निर्धारित मुआवजे की राशि दी जाएगी। तत्काल सहायता के लिए पंचायत के मुखिया देवी सहनी ने अग्नि पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है। और कहां कि इस दुख की घड़ी में वह पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं तथा आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए वरीय पदाधिकारी से बात करेंगे।