पतिलार मे हुई आगलगी की घटना में सक्रिय लोगों ने पाया आग पर काबू।

0
940

बगहा। बगहा एक प्रखंड स्थित पतिलार पंचायत के वार्ड नंबर तीन के महादलित बस्ती में करीब 1 बजे दिन में आग लग गई जिसको स्थानीय सक्रिय लोगो ने आग पर काबू पा लिया है। घटना की जानकारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अभिषेक मिश्र ने दी उन्होंने बताया कि पतिलार गांव के दीनानाथ राम के मकान में अचानक आग लग गई जिससे पूरे पंचायत में भय का माहौल कायम हो गया। बताते चलें कि दीनानाथ राम का मकान फूस के होने और घनी आबादी होने के कारण बहुत बड़ी घटना होने की संभावना थी। आस पास के सभी मकान कच्चे होने के कारण आग तेजी से फैलने का डर था लेकिन जैसे ही अगलगी की घटना की सूचना स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि डॉ अभिषेक मिश्र को मिली उन्होंने तुरत बिजली कनेक्शन को बंद करवाने का कार्य किया और अग्निशामक को सूचना दी और खुद स्थानीय लोगों के साथ मिलजुल कर आग बुझाने का कार्य किया। वही वार्ड नम्बर 3 के वार्ड सदस्य मोतीलाल राम ने बताया कि दीनानाथ राम अपने पूरे परिवार के साथ परदेश में है मेहनत मजदूरी करने के लिए गए हुए है घर में शॉर्ट सर्किट हो जाने की वजह से आग लग गई और दीनानाथ राम के मकान से होते हुए मनोज राम के मकान तक आग पहुंच गई लेकिन मुखिया प्रतिनिधि डॉ अभिषेक मिश्र और ग्रामीणों के पूरे सहयोग और सक्रियता से आग पर काबू पा लिया गया। जिसके बाद अग्निशामक वाहन ने भी आकर अपना कार्य किया। साथ में अभय उपाध्याय, गोबिंद कुमार, अभिनंदन कुमार, रिंकू मिश्र, धुरेंदर यादव, नंदन कुमार, अजय राम, जयप्रकाश राम, मुन्ना राम आदि के पूरे सहयोग से एक बहुत बड़ी अगलगी की घटना से पुरा पंचायत बच गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here