पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान, चालको को दी गई हिदायत।

0
863

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…..

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया में ट्रैफिक नियम, शराबबंदी को प्रभावी ढंग से पालन कराने तथा अपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने को लेकर पुलिस कप्तान उपेंद्र नाथ वर्मा के दिशा निर्देश पर मझौलिया थानाध्यक्ष अभय कुमार के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान दो पहिया वाहन चालको के खिलाफ सघन वाहन चेकिंग अभियान में चेकिंग के दौरान गाड़ी का कागज, हेलमेट, लाइसेंस, डिक्की जांच की गयी। चेकिंग के दौरान कई बाइक चालक बीना कागजात, बीना हेलमेट के बाइक चलाते पकड़े गये। सभी से जुर्माना राशि लेकर व कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा गया। पुलिस की ट्रीपल लोडिंग चलने वाले बाइकर्स पर पैनी नजर है। इस वाहन जांच अभियान में एएसआई बिहारी प्रसाद निराला, संजय कुमार, मोहम्मद इकबाल खा, पप्पू दुबे सहित अन्य पुलिस बल के जवान मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here