मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया पुराना पेट्रोल पंप के समीप स्टार ऑटो मोबाइल्स शोरूम का उदघाटन बैदिक मंत्रोचारण के बीच फीता काटकर मुख्य अतिथि गन्ना महाप्रबंधक डॉ जे. पी त्रिपाठी ग्रीन लाइफ हॉस्पिटल के निदेशक डॉ सहजाद अहमद प्रखण्ड मुखिया संघ के अध्यक्ष सत्यप्रकाश द्वारा किया गया। संचालक तबरेज अंसारी ने बताया कि बैट्री चालित बाइक से प्रदूषण की समस्या नही होती है। इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रयोग से लोगों को कम खर्च में यातायात सुविधा का लाभ मिल सकेगा। जहाँ आसान किस्त पर फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध है। इस अवसर पर ब्राहमण संस्कार मंच के जिला अध्यक्ष अमित पाण्डेय, राजद प्रखण्ड अध्यक्ष जयलाल यादव, उमाशंकर सिंह, सोनू पटेल, अजय कुमार सिंह, कुंदन यादव, पविन्दर यादव आदि उपस्थित थे।