मझौलिया में प्रसिद्ध जिन बाबा मंदिर परिसर में अष्टयाम संकीर्तन का हुआ आयोजन।

0
505

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के डुमरी पंचायत अंतर्गत प्रसिद्ध जिन बाबा मंदिर परिसर में अष्टयाम का आयोजन मुखिया प्रियंका देवी पति संतोष कुमार यादव द्वारा किया गया । इस दौरान हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे, हरे कृष्ण हरे, कृष्ण कृष्ण हरे हरे के रामधुन से वातावरण भक्तिमय बना रहा ।श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा गया। आयोजित इस अष्टयाम में भिन्न भिन्न कीर्तन मंडलियों ने ईश्वरीय दरबार मे अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । कलाकारों ने हरे राम हरे कृष्ण की अखंड नाम हरि भजन गायन पर अद्भुत नृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शकों को थिरकने को मजबूर कर दिया । कलाकारों का भी प्रदर्शन यज्ञ स्थल के लिए आकर्षण का केंद्र बनता रहा।
समाजसेवी संतोष यादव ने बताया कि डुमरी और परसा पंचायत की सीमा पर स्थित ऐतिहासिक जीन बाबा का मंदिर सालों भर आस्था का केंद्र बना रहता है। विशेष रुप से सोमवार को हिंदू भक्त तथा शुक्रवार को मुस्लिम भक्त यहां आकर नतमस्तक होकर अपनी मुरादे पूरी करने के लिए भक्ति भावना से पूजा अर्चना करते हैं।मंदिर परिसर में स्थित पीपल का पेड़ भक्तों की मनचाही मुराद पूरी करता है। जिंन बाबा के मंदिर में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं। इतिहास गवाह है कि सच्चे मन से मुराद मांगने वाले भक्तों की मनोकामना अवश्य पूरी होती है। डुमरी मुखिया प्रियंका देवी पति संतोष कुमार यादव ने बताया कि किसी भी तरह के पूजा पाठ धार्मिक अनुष्ठान शादी विवाह में विघ्न बाधा नहीं आवे इसको लेकर श्रद्धालु भक्त यहां बड़ी तादाद में पूजा अर्चन करते हुए माथा टेकते हैं। आयोजित अष्टयाम में समाजसेवी सुदर्शन यादव, समिति सदस्य जीयन यादव, अमेरिका यादव, राजन गिरी, नथूनी यादव, खेदन यादव ,अनिरुद्ध यादव, रविंदर यादव, रमेश तिवारी, लालमणि यादव सहित भारी तादाद में श्रद्धालु उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here