बेतिया। बारातियों से भरी एक बस पलटी जिसमें सवार एक दर्जन से अधिक बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जबकि एक बाराती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना जिले के साठी थाना क्षेत्र के बहुअरवा मोड़ का है। बारात नेपाल से साठी के दनियाल परसौना बारातियों से भरी बस आयी थी। सुबह लौटने के दौरान अनियंत्रित होकर बहुआरवा मोड़ के समीप पलट गई। जिसमें सवार एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जबकि एक बराती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर साठी थाना पुलिस पहुंचकर सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां सभी का इलाज चल रहा है। वहीं मृतक युवक के शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल अस्पताल भेज मामले की जांच में जुटी हुई है।
बारातियों से भरी बस पलटी, एक की मौत,14 गंभीर रूप से घायल।
-
RELATED ARTICLES