चौतरवा में आरोग्यम हेल्थ केयर का हुआ शुभारंभ। नारायणी प्रेस क्लब के अध्यक्ष ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बाद फीता काटकर किया उद्घाटन।

0
590

बगहा। बगहा एक प्रखंड के चौतरवा मेन चौक के बगल में मंगलवार को आरोग्यम हेल्थ केयर का उद्घाटन नारायणी प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुशील मिश्रा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बाद फीता काटकर किया गया। वही इस मौके पर चौतरवा थानाध्यक्ष सुरेश कुमार के साथ सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित हुए। उद्घाटन के बाद मौजूद डॉक्टरों द्वारा दूर दूर से आये दर्जनों मरीजों का निशुल्क जांच किया गया। बता दें कि आरोग्यम हेल्थ केयर चौतरवा में अलग अलग बीमारियों के स्पेशलिस्ट डॉक्टर सप्ताहिक बैठेंगे, जिनमें हड्डी एवं नस रोग, फालिस के स्पेसलिस्ट, तथा किसी भी प्रकार के पेट व गाइनी सम्बंधी बीमारी के स्पेसलिस्ट शामिल हैं। डॉक्टर एडी दुबे ने बताया कि चौतरवा जैसे सुदूर जगह पर इस प्रकार के हॉस्पिटल खुलने से क्षेत्र के लोगों को काफी फायदा होगा, खासकर गरीब तबके के लोग जो पैसे की अभाव में अपना इलाज बाहर नही करा पाते हैं उनके लिए यह आरोग्यम हेल्थ केयर वरदान साबित होगा।नारायणी प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुशील मिश्रा व संस्थापक सह महासचिव ठाकुर संजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि बगहा के बाद चौतरवा जैसे जगह पर कोई बेहतर हॉस्पिटल नही था, जबकि चौतरवा का क्षेत्र बहुत बड़ा है जहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग आवागमन करते हैं, ऐसे में आरोग्यम हेल्थ केयर खुलने से इस क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ होगा।वही इस हॉस्पिटल के खुलने से स्थानीय लोगों में काफी हर्ष है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here