बिहार पुलिस दिवस पर लोगों ने देखा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लाइव कार्यक्रम का सीधा प्रसारण।

0
461

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट….

बेतिया/मझौलिया। पुलिस दिवस के मौके पर थाना परिसर मझौलिया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लाइव कार्यक्रम का सीधा प्रसारण थाना अध्यक्ष अभय कुमार के नेतृत्व में देखा गया। इस कार्यक्रम में मझौलिया थाना के सभी पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी, जनप्रतिनिधि सहित कई विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने देखा।पहली बार थाना परिसर के अंदर इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन किए जाने से आम लोगों में काफी खुशी देखी गई खासकर छात्र एवं छात्राओं में। आम लोगों के मन में पुलिस के प्रति सम्मान और विश्वास बढ़े उसी कार्यक्रम के तहत पुलिस और पब्लिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । थानाध्यक्ष अभय कुमार ने जानकारी दिया कि कार्यक्रम के तहत लोगों को पुलिस से सीधा संवाद करने का मौका व समस्याओं को रखने का अवसर मिला जो बेहद महत्वपूर्ण रहा। उन्होंने विधिव्यवस्था, अपराध नियंत्रण, मद्यनिषेध, साइबर अपराध सहित अन्य जनसमस्याओं पर लोगों को जानकारी साझा की गई। साथ ही लोगों से पुलिस का सहयोग करने का अपील की गई। गौरतलब हो कि
शबे बरात और होली पर्व को लेकर थाना परिसर में एक शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। इसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष अभय कुमार ने की। अपने संबोधन में थाना अध्यक्ष अभय कुमार ने कहा कि पर्व हमें सामाजिक समरसता एकता सौहार्द भाईचारा शांति का पैगाम देते हैं। उन्होंने कहा कि पर्व मनाना हमारा अधिकार एवं कर्तव्य है लेकिन साथ ही साथ शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखना नैतिक दायित्व भी है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि शांति भंग करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी हर चौक चौराहों पर जवान तैनात रहेंगे। इस मौके पर उप प्रमुख नरेश यादव, मुखिया संघ के अध्यक्ष सत्यप्रकाश, मोहन गुप्ता, दीनानाथ साह, एकबाली राम,शिवशंकर यादव, सौदागर साह , फिरोज देवान, किशुनदेव पड़ित, हरी लाल यादव, संजय कुमार सहित काफी संख्या में प्रबुद्ध लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here