बेतिया। बेतिया नगर निगम क्षेत्र में नाला सफाई का कार्य हो रहा है।जिसको लेकर नगर थाना क्षेत्र के सर्वोदय मध्य विद्यालय के समीप बड़ा नाला सफाई के लिए निगम की जेसीबी ने जैसे ही नाला उड़ाही के लिए मशीन लगाया, उसमें एक व्यक्ति का शव निकल गया। जिसके बाद निगम के कर्मी और आस पास के लोगों में कौतुहल और घबराहट हो गई। जिसके पश्चात नगर थाना को सूचना दी गई। मौके पर नगर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक राजीव कुमार, कालीबाग ओपी प्रभारी दुष्यंत कुमार और अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर शव को बाहर निकलवाया। जिसके पश्चात पुलिस ने शव के शिनाख्त व जांच में जुट गई है। खबर लिखे जाने तक शव को नाला से निकाल कर रखा हुआ है और पहचान कराने की कोशिश की जा रही है। हालांकि शव निकलने के बाद आम लोगों की भीड़ में कई तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है कि आखिर यह कहीं हत्या तो नहीं है? मामला जो भी है वो जांच का विषय है। खबर लिखे जाने तक शव की पहचान नही हो पाई है।