पेड़ पर तेंदुए को देख ग्रामीणों में भय का माहौल।

0
778

मानपुर से शेषनाथ कुमार की रिपोर्ट….

मानपुर/भंगहा। भंगहा थाना क्षेत्र के घुमाटांड ईदगाह के एसएसबी कैंप के समीप जंगल में एक तेंदुआ पेड़ पर चढ़ गया उसे देखने वालों का यहां ताता लग गया, लेकिन सभी लोग दूर से ही तेंदुआ देख रहे थे। वही गांव वाले तेंदुए के आतंक के चलते भयभीत थे। क्योंकि पिछले सप्ताह पचरौता गांव के समिप बाघ ने चार बकरियों को निवाला बनाया था। ग्रामीणों ने सूचना वन विभाग को दी है लेकिन समाचार भेजे जाने तक तेंदुआ पेड़ पर चढ़ा था। शुक्रवार को शाम करीब चार बजे कैंप के समीप तेंदुआ देख जंगल के समिप काम कर रहे लोगों ने शोर मचाया,शोर मचाते ही बड़ी संख्या में गांव वाले मौके पर जमा हो गए और दूर से ही तेंदुआ देख लोगो ने वीडियो बनाने लगे। तेंदुए की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी लेकिन समाचार भेजे जाने तक तेंदुआ पेड़ पर चढ़ा रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here