दिव्यांग पति पत्नी को दिया जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने एक एक लाख रुपये का अनुदान राशि।

0
502

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…..

बेतिया/मझौलिया। जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने मुख्यमंत्री निशक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के तहत लौरिया प्रखंड अंतर्गत सतवरिया निवासी राजेश शर्मा एवं उनकी पत्नी चांदनी देवी को एक एक लाख रुपये अनुदान राशि प्रदान किया। अनुदान प्राप्त कर राजेश शर्मा ने बताया कि अपने पैरों पर खड़ा होकर चनपटिया स्टार्टअप जोन में उधम शुरू करना चाहते हैं। जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि जिला उद्योग केंद्र को निर्देश दिया गया है कि राजेश शर्मा को स्टार्टअप जोन में हर संभव उद्यम शुरू करने के लिए हर संभव सहायता प्रदान किया जाए। अनुदान राशि पाकर दिव्यांग दंपति ने जिलाधिकारी और जिला प्रशासन को बधाई दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here