चनपटिया विधायक ने किया तिरवाह क्षेत्र का दौरा कहा नेता नही बेटा समझे।

0
416

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…..

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के तिरवाह स्थित रमपुरवा महनवा पंचायत में चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह ने दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार के विकास योजनाओं के बारे में चर्चा की।
उन्होंने कहा कि मैं आपका नेता नहीं बेटा हूं मैं आपका सेवक बनकर आपका विकास करूंगा। कहा बहुत जल्द रमपुरवा और डूंमरी पंचायत में स्वास्थ्य केंद्र की सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी इसके लिए सारी तैयारियां पूर्ण है। साथ ही चनपटिया से डुमरी तक 249 करोड़ रुपये की लागत से बांध मरम्मत कार्य योजना प्रस्तावित है जिस पर जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि उनके प्रयास से चनपटिया में रजिस्ट्री ऑफिस का कार्यालय खुल गया है जिससे बेतिया से पांच हजार रुपये कम रजिस्ट्री शुल्क लग रहा है।लोगो से शायराना अंदाज में कहा कि आओ अब शुरू करे बिकास की नई कहानी । वही पंचायत के मुखिया डॉ चंद्रिका साह एवं पंचायत समिति सदस्य मनोज राय ने दुर्गा मंदिर के जीर्णोद्धार चारदीवारी निर्माण एवं छत ढलाई निर्माण कार्य सहित अन्य समस्या को उठाया एवं पूर्ण कराने की मांग की।इस अवसर पर जिला पार्षद महम्मद जियाउदीन, रामेश्वर चौराशिया, सुदामा तिवारी, शम्भू पंडित, राजेश राय, कृष्णा प्रसाद, जगदेव प्रसाद, धर्मेंद्र ठाकुर, लोकेश शाही सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here