योगापट्टी में गरीब असहायों को युवा राजद की ओर से कंबल का मुकेश यादव ने किया वितरण।

0
701

बेतिया। प0 चंपारण बेतिया जिला के योगापट्टी प्रखंड के पीएचसी और संग्रामपुर गांव के दर्जनों गरीब लाचार असहायों के बीच श्री मुकेश यादव के नेतृत्व में युवा राजद टीम की ओर से कंबल वितरण गुरूवार को किया गया, कंबल वितरण की अध्यक्षता युवा प्रखंड अध्यक्ष सुब्बा यादव ने किया, वहीं मीडिया को संबोधित करते हुए युवा जिलाध्यक्ष श्री मुकेश यादव ने बताया कि गरीब लाचार असहायों की सेवा करना सबसे बडा धर्म है, इस कडाके की ठंड में जहा विना गर्म कपड़े के गरीब ठिठुरने को विवश है, वैसे लोगों को ठंड से बचाने के लिए सभी समाजसेवी साथियों एवं राजनीतिक दलों को आगे आना चाहिए, उन्होंने बताया कि लौरिया विधानसभा के सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरण अभियान युवा राजद संगठन द्वारा जारी रहेगा ,प्रखंड के पीएचसी अस्पताल में ठंड से ठिठुर रहे मरीजों और उनके स्वजनों को कंबल दिया गया, वही विश्रामपुर , संग्रामपुर गांव के पिछड़े समुदाय के दर्जनों लोगों को पार्टी के द्वारा कंबल दिया गया,आगे जिलाध्यक्ष मुकेश यादव ने कहा कि इस कडाके की ठंड में गरीबों को गर्म कपड़ा देना मानव धर्म है, उन्होंने बताया कि महात्मा बुद्ध के वह वचन को निभाने की जरूरत है, जहा उन्होंने कहा था सभी जीवों की रक्षा करना मानवता है, बस जरूरत है उनके उपदेशों को अपनाकर इस भीषण ठंड में ठिठुर रहे लोगों की जीवात्मा को बचाने की, वितरण कार्यक्रम में युवा जिला महासचिव गुलाम कादिर जी, सुमन यादव जी, रंजीत कुशवाहा, संतोष यादव, रमेशचन्द्र साह, विनोद प्रसाद, प्रभु महतो, विकाऊ साह सहित दर्जनों राजद के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here