ठंड से ठिठुर रहे हैं लोग अलाव की कोई व्यवस्था नहीं असहाय गरीबों के बिच नहीं बट रहे हैं कंबल।

0
310



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट….

बिहार/बाँका। प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांव के गरीब असहाय दलित परीवारो गांवों-कस्बों में ठंड से ठिठुर ने को लेकर बच्चे बूढ़े बुढी विबस हैं कारन की उस गांव में इस भिसन ठंड में न अलावा की व्यवस्था और न ही जन प्रतिनिधियों या नहीं सरकारी मुलाजिम के द्बार कंबल की व्यवस्था की जा रही है। खास बात यह है कि प्रखंड क्षेत्र के चौंक चौराहे बस पड़ाव हॉट बाजार अस्पताल परिसर सार्वजनिक परिसर प्रखंड मुख्यालय सरकारी मूलाजीम अंचल कार्यालय फुली डूमर द्वारा अभी तक अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है जिस कारण ठंड से ठिठुरे के लिए आम लोग राह गिरो बस पड़ाव में बस से उतर ने बाले पसेंजर विबस हैं इस बातों को गंभीरता से लेते हुए त्रिस्तरीय पंचायत के निर्वाचित विधान परिषद सदस्य के प्रखंड प्रतिनिधि गौरी शंकर यादव प्रखंड सांसद प्रतिनिधि कौशल किशोर सिंह उर्फ राजा सरपंच प्रतिनिधि प्रदीप चौधरी पूर्व मुखिया सह पूर्व जिला परिषद सदस्य राजेश कुमार सिंह उर्फ राजू सिंह पूर्व विशु्त्री प्रखंड अध्यक्ष पप्पू सिंह प्रखंड उप प्रमुख बेनी शंकर यादव जदयू के प्रखंड अध्यक्ष विनोद चंद्रवंशी पूर्व प्रमुख सह वर्तमान समिति सदस्य रामानंद यादव आदि अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा सार्वजनिक स्थलों चौक चौराहा बस अड्डा हाट बाजार अस्पताल परिसर दलित अ सहाय गरीबों के गांव में इस ठंड को देखते हुए अति शीघ्र अलाव की व्यवस्था एवं कंमल वितरण करने की मांग की जा रही है इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर संजीव कुमार सिंह ने भी बताया कि इस बढ़ते हुए ठंड में प्रेशर एवं हार्ट अटैक के व्यक्तियों को ठंड में बाहर नहीं निकलना चाहिए ठंड में गर्म कपड़े एवं गर्म ताप की जरूरत है आने जाने में ऐसे लोगों के साथ भी परेशानी बढ़ जाती है इसलिए अगर अलाव की व्यवस्था हो जाती है तो ठंड से बचने में राहत मिलेगी इस संबंध में अंचल अधिकारी मनोज कुमार फुल्लीडुमर से जानकारी ली गई तो बताया कि शीघ्र ही अलोकी व्यवस्था कराई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here