फूली डूमर थाना में बिना मारपीट हुई झूठ आवेदन देने पर मुखिया सरपंच ने निराधार बताया।

0
531



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…

बिहार/बांका। बांका जिला के फूललीडुमर प्रखंड थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलवा तरी गांव में बिना मारपीट हुई वाद विवाद एवं मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाते हुए भेलवातरी गांव निवासी राजू राय ने फूली डूमर थाना में लिखित आवेदन देकर आधा दर्जन लोगों को अभियुक्त बनाया है अभियुक्त गन अशोक राय छोटू राय राम नारायण राय बिंदेश्वरी तांती अशोक राय की पत्नी को आरोपित बनाया गया है इस संबंध में जब अभियुक्त गणों को इस संबंध में जानकारी हुई तो संबंधित फुल्लीडुमर पंचायत के मुखिया साइमन मरांडी एवं सरपंच लड्डू सोरेन को बुलाते हुए गांव के दर्जनों लोगों के साथ एक बैठक कर इस मनगढ़ंत आरोप का निंदा करते हुए थाना अध्यक्ष के नाम से एक आवेदन बनाते हुए देने की बात कही गई है राजू राय द्वारा दिए गए आवेदन को झूठा बताते हुए मुखिया सरपंच एवं अन्य लोगों ने भी हस्ताक्षर कर दिया गया है।

एवं इस आवेदन को थाना अध्यक्ष बबलू कुमार को दे दिया गया है मुखिया सरपंच के अलावे उपस्थित ग्रामीण जितेंद्र राय विजय राय धनेश्वर तांती ननकू तांती महादेव राय विष्णु देव राय इसके अलावा भी भी दर्जनों लोगों ने बताया कि राजू राय द्वारा दिया गया थाना में आवेदन एक साथी चूरमा मनगढ़ंत है राजू राज द्वारा थाना में दिए गए आवेदन सरसरी झूठ है इसके खिलाफ में दो दर्जनों से ऊपर लोगों ने हस्ताक्षर कर खुली डूमर थाने में आवेदन देकर निर्दोष लोगों को झूठे मुकदमे में फंसने से बचने की मांग थाना अध्यक्ष की गई है जिस आवेदन पर मुखिया सरपंच के अलावे अन्य लोगों ने हस्ताक्षर कर दिया है इस संबंध में जब थाना अध्यक्ष बबलू कुमार से जानकारी लेने पर बताया कि की राजू राय द्वारा आवेदन प्राप्त है वही उनके विपक्षी के द्वारा मुखिया सरपंच एवं ग्रामीणों का हस्ताक्षर भी एक आवेदन प्राप्त है दोनों आवेदन के आलोक में भेलवातरी गांव पहुंचकर वस्तु स्थिति से अवगत होते हुए आवेदन के आलोक में आगे की कार्यवाही की जाएगी एवं निर्दोष लोगों पर किसी प्रकार का शिकंजा नहीं कसा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here