सौच करने गये 20 वर्षीय युवक राजा कुमार की आंबा बांध में डुबने से हुई मौत।

0
505



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट..

बिहार/बांका। बांका जिला अंतर्गत फुल्लीडुमर प्रखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत राता के खेसर थाना क्षेत्र खडुआ पासी टोला के 20 वर्षीय युवक राजा कुमार पिता धर्मेंद्र चौधरी आंबा बांध के तरफ सौच करने गया था। सौच कर पानी लेने आंबा बांध पर गया इसी दौरान पैर फिसल जाने से गहरे पानी में चला गया, जिस कारण किसी के नजर ना पढ़ने के कारण इसकी मौत हो गई। जब तक गांव के लोग जान पाये, तब तक इसकी मृत्यु हो चुकी थी। गांव के लोगों ने उसे बंद से निकला और घटना की सूचना थाना खेसर को दिया गया सूचना पाते ही खेसर थाना बालवीर विलक्षण अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लाश को अपने कब्जे में लेते हुए कागजी प्रक्रिया करते हुए पोस्टमार्टम हेतु परिजनों एवं पुलिस अभिरक्षा में बांका भेज दिया गया। पोस्टमटम के बाद परीजनो के हाथों में लाश को दे दिया गया जानकारी हो की स्वर्गीय राजा कुमार मुल बासी भागलपुर जीरो माइल का रहने वाला बताया जा रहा है। स्व0 राजा कुमार के पिता धर्मेंद्रर चौधरी ही अपने ससुराल खडुआ गांव में विगत 20 वर्षो से बसा है। धर्मेंद्रर चौधरी का भी ताड़ी लगाने में ताड़ गाज से गिर कर मृत्यु हो गई थी। थाना अध्यक्ष बलवीर विलक्षण द्वारा बताया गया की परीजनो द्बारा दिये गये आवेदन यूडी प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here