




सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट..
बिहार/बांका। जिले के खेसर थाना प्रभारी बालवीर विलक्षण द्वारा 15 लीटर देशी महुआ शराब के साथ एक मोटर साइकिल को जप्त करते हुए शराब कारोबारी को भी पकड़ने में सफलता पाई है थानाध्यक्ष बलवीर विलक्षण ने बताया कि प्रात जानकारी के अनुसार शराब कारो बारि का नाम सुमन सोरेन पिता मितलाल सोरेन साकीन दुधघटिय थाना फुल्लीडुमर जिला बांका बताया गया है थाना अध्यक्ष बलवीर विलक्षण द्वारा बताया गया उक्त शराब कारोबारी प्लास्टिक के पॉलिथीन में होला में लिए हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से शराब की तस्करी करने जा रहा था इसी बीच खेसर फुल्लीडुमर मुख्य सड़क धनकुडिया बजरंगबली के पास उसे शराब सहित गिरफ्तार कर लिया गया उक्त शराबी पर कानूनी प्रक्रिया करते हुए न्याय हिरासत में बांका न्यायालय भेज दिया गया है