



सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत तेलिया पहाड़ पंचायत भवन के प्रांगण में गुरुवार को पंचायत के मुखिया विनय कुमार सिंह के अध्यक्षता में आयुष्मान भारत योजना के तहत निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया इस जांच शिविर में डॉक्टर प्रणब कुमार सिंह के द्वारा 68 मरीज के आंखों का निशुल्क जांच किया गया।

इस दौरान जांच के क्रम में 21 मरीज का मोतियाबिंद से संबंधित बीमारी पाई गई नेत्र जांच करने के बाद डॉक्टर प्रणव कुमार सिंह के द्वारा निशुल्क दवाई और चश्मा भी देने का काम किया गया इस दौरान डॉक्टर प्रणव कुमार सिंह ने यह भी बताया कि मोतियाबिंद के मरीजों का ऑपरेशन कटोरिया प्रखंड के प्रकाश नर्सिंग होम में आयुष्मान कार्ड के आधार पर किया जाएगा।










