



सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। प्राथमिक के नाम जद अभियुक्त कयी माह से फरार रहने के बाबजूद बांका न्यायालय से कुर्की के साथ साथ वारंट भी निकला हुआ था इस आधार पर फुल्लीडुमर थाना के प्रभारी द्वारा न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए थाना क्षेत्र के दुध घटिया गांव में मंगलवार के रात्रि छापामारी करते हुए मुन्ना मुर्मू पिता लालू मुर्मु को गिरफ्तार करते हुए कागजी प्रक्रिया करते हुए बांका न्यायालय भेज दिया गया है।










