घायल शिष्य को देखकर भावुक हुए “गुरु जी”

0
103



Spread the love

बिहार/मधुबनी। बगहा अनुमंडल अंतर्गत मधुबनी प्रखंड स्थित राजकीय कृत हरदेव प्रसाद इंटरमीडिएट कॉलेज मधुबनी के पूर्व प्राचार्य पं०भरत उपाध्याय ने उच्च विद्यालय खलवा पट्टी के प्रधानाचार्य अमरेंद्र पांडेय के सुपुत्र पंडित रौनक पांडेय‌ के घायल होने पर उनके मधुबनी निवास पर पहुंचकर आशीर्वाद देते हुए कहा कि- दुर्घटनाएं आम हो गई हैं ,सावधानी ही इसका एकमात्र बचाव है !ईश्वर की कृपा है कि भीषण एक्सीडेंट के बाद भी चोट बहुत कम है। आज्ञाकारी, अनुशासित, संस्कारी शिष्य को हृदय से आशीर्वाद एवं शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। इस अवसर पर पंडित शैलेंद्र मोहन पांडेय ,पंडित अमरेंद्र पांडेय ,कार्तिकेय मिश्रा ,पीयूष त्रिपाठी, गोपाल जी पांडेय गुनगुन उपाध्याय, दिनेश कुमार गुप्ता सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here