हमारा श्रेष्ठ कर्म जीवन में किसी न किसी रूप में फल जरूर देता है -: पं०भरत उपाध्याय

0
97



Spread the love

बगहा/मधुबनी।  बगहा अनुमंडल अंतर्गत मधुबनी प्रखंड स्थित राजकीय कृत हरदेव प्रसाद इंटरमीडिएट कॉलेज मधुबनी के पूर्व प्राचार्य पं०भरत उपाध्याय को उनके निज निवास पर शिष्य परंपरा के पुलिस पदाधिकारीयों ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य गुरु जी ने कहा कि-शास्त्र और संत कहते हैं- पर पीड़ा सम नहीं अधमाई, परहित सरिस धर्म नहीं भाई ।।बहुत बड़ा पाप है किसी को दुखी करना। किसी को सताना ,दुख देना, भ्रष्टाचार ,पापाचार, व्यभिचार , कदाचार ,दुराचार, अत्याचार, अनाचार, पक्षपात आदि बुरे कर्म करना झूठ बोलना और तनिक भी न डरना इन कर्मों से भविष्य में भारी आफत सुनिश्चित है। इसलिए हमें किसी के साथ गलत व्यवहार करने से सर्वदा बचना चाहिए। मेरा आशीर्वाद सदैव आप लोगों के साथ बना रहेगा ।आप लोग उत्तरोत्तर सर्वश्रेष्ठ सेवा पुलिस विभाग को देते रहें इससे मुझे प्रसन्नता होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here