बांका जिला अंतर्गत कमरिया पथ जिलेबिया मोड़ पर आईजी भागलपुर विवेक कुमार, सांसद, विधायक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करते हुए हाई-टेक थाना का किया उद्घाटन।

0
307



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। बांका जिला अंतर्गत बेलहर प्रखंड के कमरिया पथ जिलेबिया मोड़ पर 25 जून 2025 बुधवार को भागलपुर के आईजी विवेक कुमार सांसद गीरीधारी यादव, विधायक मनोज यादव, के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करते हुए हाईटेक नये थाना तथा नये थाना भवन का किया उद्घाटन इस उद्घाटन के मौके पर जिले के पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ बर्मा, जिले के सभी एस डी पी ओ सभी इन्स्पेक्टर, जिले के सभी थाना के थानाध्यक्ष खेसर थाना के थानाध्यक्ष बलवीर विलक्षण फुल्लीडुमर थाना के थानाध्यक्ष बबलु कुमार इस हाईटेकथाना उदघाटन मोके पर उपस्थित आईजी भागलपुर विवेक कुमार ने कहा की बांका जिले का यह सबसे महत्वपूर्ण हाईटेक थाना तथा थाना भवन बना है।

जिसमें सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध है। सुईयां थाना और बेलहर थाना के बिच मध्य भाग के जिलेबिया मोड़ पर इस तरह का थाना होना अतिआवश्यक था सावन भादो के माह में पुरे देश के श्रद्धालु भक्त गण इस होकर बाबा बैद्यनाथ धाम कामर लेकर जलाअभिषेक करने जाते हैं।

सुरक्षा दृष्टि कोण से इस मुख्य स्थल पर इस तरह का थाना होना जरुरी था जिसका आज विधिवत उद्घाटन करते हुए शुभारंभ कर दिया गया है साथ ही इस हाईटेक थाना का थाना अध्यक्ष के रुप में राजू ठाकुर को प्रथम थानाध्यक्ष के रुप में पदस्थापित किया गया है। इस हाईटेक थाना बनने से स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा जिले के सभी पुलिस पदाधिकारी ने यह स कार्य को बहुत बेहतरीन कार्य बताया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here