




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। प्रखंड के माता थान दुर्गा मंदिर प्रांगण में बुधवार को मुखिया चंदन यादव के अध्यक्षता में जद यू प्रखंड स्तरीय कार्य कर्ताओं की एक बैठक आयोजित कि गयी। बैठक का मुख्य उद्देश्य यह था की विहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी 29 जून को विधायक मनोज यादव के बुलावे पर आगामी विधानसभा चुनाव की रन निति तैयार करने को लेकर बिजजी खरवा सिंचाई विभाग के परीसर में पहुंच कर बेलहर विधानसभा के जदयू कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव को लेकर समीक्षात्मक बैठक करेंगे।
इसी की तैयारी को लेकर प्रखंड के फुल्लीडुमर माता थान दुर्गा मंदिर प्रांगण में जद यू संगठन साथियों का बैठक करते हुए चंदन यादव के द्वारा अधिक से अधिक कार्य कर्ता साथी को उपस्थित होने को लेकर अपिल की गयी। इस मौके पर प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सह कैथा पंचायत के मुखिया जदयू राज्य परिषद सदस्य चंदन यादव विन्देश्वर यादव, संजीव मंडल, पवन कुमार सिंह, राजेश यादव, नंदकिशोर यादव, परमेश्वर मांझी, पप्पू यादव, उपेंद्र यादव, रविशंकर सिंह, लड्डू सोरैन, सुमित यादव, विवेकानंद तांती, के अलावे अन्य कार्य करता उपस्थित थे।