



सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। प्रखंड के खेसर मुख्य बाजार निवासी भाजपा कार्यकर्ता सह प्रखंड 20 सूत्री सदस्य कुणाल भगत के ऊपर शनिवार के रात्रि करीबन 9:00 बजे अज्ञात 4 अपराधियों के द्वारा लोहे का रोड एवं लाठी डंडे एवं घातक हथियार से हमला कर दिया हो हल्ला होने पर अपराधी भाग गए बाल बाल बच्चे इस दौरान कुणाल भगत ने खेसर थाना में चार अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध लिखित आवेदन देते हुए उचित कार्यवाही करने को लेकर मांग की गई है। इस दौरान थानाध्यक्ष खेसर बालवीर वोलक्षण द्वारा बताया गया कि कुणाल भगत के द्वारा रविवार को रात्रि करीबन 7:15 बजे अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध लिखित आवेदन दिया है। घटनास्थल का जांच करते हुए प्राथमिक के दर्ज की जाएगी। उधर बाजार में चर्चा का विषय बना हुआ है।










