सचिव बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण पटना के निर्देश के आलोक में पांच चरण में होगा तैराक प्रशिक्षण।

0
223



Spread the love


सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। सचिव बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण पटना के आदेश के आलोक में जिलाधिकारी बांका के द्वारा पत्र निर्गत करते हुए अंचल अधिकारी मनोज कुमार फुल्लीडुमर को पत्र के माध्यम से निर्देश दिया गया है कि 6 वर्ष से 18 वर्ष के उम्र के बालकों को 12 दिवसीय प्रशिक्षण तैराक के रूप में दिया जाएगा जो 9 जून 2025 से 7 अगस्त 2025 पांच चरणों में चिन्हित स्थलों पर बालकों को सुरक्षित प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए सुरक्षित तैराकी का प्रशिक्षण दिया जाएगा यह प्रशिक्षण फुली डूमर अंचल क्षेत्र मध्यागिरी डैम में कराया जाएगा प्रशिक्षण देने को लेकर शंभूगंज प्रखंड से मास्टर ट्रेनर के रूप में कृष्ण कुमार सिंह फूली डंबर प्रखंड से राम बच्चन राय कटोरिया प्रखंड से भास्कर चौधरी बांका प्रखंड से सुरेश कुमार चांदन प्रखंड से कुंदन कुमार प्रशिक्षण देने के लिए पहुंच रहे हैं इस कार्यक्रम को लेकर नोडल पदाधिकारी के रूप में अंचल अधिकारी मनोज कुमार फूल नंबर को बनाया गया है जबकि पूरे प्रशिक्षण कार्यक्रम की गहन मॉनेटरी करने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी फुली कुमार कृष्ण कुमार एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी फूललीडुमर मनोज प्रभाकर को लगाया गया है इस दौरान नोडल अधिकारी मनोज कुमार के द्वारा बताया गया कि प्रथम चरण 9 जून 2025 से 20 जून 2025 तक प्रातः 7:00 बजे से 9:30 बजे तक एवं 10:00 बजे से 12:30 बजे तक होगी
द्वितीय चरण में। 21 जून से 2 जुलाई 2025 तक प्रातः 7:00 बजे से 9:30 बजे एवं 10:00 बजे से 12:30 बजे तक
तृतीय चरण मे 3 जुलाई से 14 जुलाई 2025 तक प्रातः 7:00 बजे से 9:30 बजे एवं 10:00 बजे से 12:30 बजे

चतुर्थ चरण में 15 जुलाई से 26 जुलाई 2025 तक प्रातः 7:00 बजे से 9:30 बजे एवं 10:00 से 12:30 बजे तक
पंचम चरण में 27 जुलाई से 7 अगस्त 2025 तक प्रातः 7:00 बजे से 9:30 बजे एवं 10:00 बजे से 12:30 बजे तक इस दौरान जिला पदाधिकारी बांका के द्वारा यह भी निर्देश दिया गया है कि प्रशिक्षण स्थल के पास खड़ी ढलान नहीं हो , दलदल एवं फिसलन नहीं हो , धार तेज ना हो , भवरान नहीं हो, कंकड़ , पत्थर , शिशा , ठोस अपशिष्ट का जमाव नहीं हो पानी की गहराई अधिकतम 2 फीट से ज्यादा नहीं हो इन तमाम निर्देशों को ध्यान में रखते हुए तैयार प्रशिक्षण का कार्य कराए जाने को लेकर निर्देशित किया गया है अंचल अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि जिला पदाधिकारी बांका के दिए गए निर्देश के आलोक में सारी प्रक्रिया पूरा करते हुए प्रशिक्षण का कार्य कराया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here