




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
नवनीत कुमार प्रखंड अमरपुर
बिहार/बांका। अमरपुर प्रखंड के चार पंचायतों में भीम समग्र सेवा अभियान के तहत विशेश शिविर का आयोजन किया गया इस संबंध में प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रतिक रजक द्वारा जानकारी देते हुए बताया बताया गया की प्रखंड के चार महादलित टोला 1/ रतनपुर मकदुम्मा ,कोल बुजुर्ग, फतेहपुर,गरीबपुर में में भीम समग्र सेवा के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर के माध्यम से इन महादलित का विकास को लेकर सरकार के द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है ताकी विशेश शिविर के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके वहीं इनके द्वारा यह भी बताया गया की आज के शिविर में कुल 318 आवेदन लाभुकों के द्वारा विभिन्न योजनाओं से संबंधित दिया गया है है जिसमें से 144 आवेदनों का शिविर में ही लाभुक के समक्ष में ही निशपादन कर दिया गया है शेश बचे सभी आवेदनों को नियमानुसार शीघ्र निष्पादन करते हुए आवेदन देने बाले लाभुकों को उचित लाभ दिलाया जायगा वहीं आज के इस विशेष शिविर में नोडल पदाधिकारी गौतम साह के अलावे संबंधित सभी विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मियों उपस्थित थे।