




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। भितिया पंचायत के गेडाटिकर गांव निवास सामाजिक कार्यकर्ता पंकज कुमार राय के द्वारा शुक्रवार की रात पंचायत के दो महादलित परिवार के पुत्री के शादी में पहुंचकर आर्थिक मदद के रूप में ₹2100 कर के दो हरिजन बेटियों के शादी में मदद करने का काम किया है। इसके पूर्व भी ठंडा के मौसम में गरीब और सहायक परिवारों के बीच कंबल , साड़ी एवं मिठाई देकर गरीबों को मदद करने का काम किया था। इस पुनीत कार्य को लेकर महादलित परिवार के लोगों ने पंकज राय को बहुत बधाई दी है। जानकारी होगी पंकज कुमार राय के द्वारा गेडाटिकर गांव के चुनचुन दास की पुत्री पार्वती कुमारी एवं गंगटिया टीलहा गांव के बंशीधर की पुत्री की शादी समारोह में पहुंचे एवं दोनों हरिजन बेटियों की शादी में 2100 रुपए करके आर्थिक मदद की गई। इस बात को लेकर वार्ड सदस्य भोला दास वार्ड सचिव सत्यम कुमार निरंजन कुमार दास रोहण शाह ने पंकज राय को बधाई दी है।