पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर पंचायत में हुई दो गुट पंचायत मुख्यालय में ही सरकार भवन बनाने को लेकर किया प्रदर्शन।

0
259



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बाँका। फुल्लीडुमर प्रखंड मुख्यालय वैष्णवी दुर्गा मंदिर प्रांगण में शुक्रवार को एक गुट के दर्जनों लोगों द्वारा पंचायत समिति सदस्य प्रणव कुमार मंडल एवं पंचायत के 16 वार्ड सदस्यो में से 08 वार्ड सदस्यो द्वारा एवं पूर्व मुखिया वर्तमान सरपंच आदि अन्य लोगों के द्वारा जिला पदाधिकारी बांका के नाम एक ज्ञापन तैयार करते हुए उग्र प्रदर्शन किया गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा पंचायत सरकार भवन निर्माण प्रखंड मुख्यालय में ही बनाने को लेकर मांग की जारही थी प्रदर्शण कारी पंचायत समिति सदस्य प्रणव कुमार मंडल, पूर्व मुखिया परमेश्वर मांजी, योगेंद्र मूर्मू, सरपंच लड्डू सोरेन, वार्ड सदस्य दिलावर अंसारी,मीरा देवी ,अंजुला देवी ,बीबी चांदनी खातूण, सुरज दास , चुन्नी देवी ,रंजु देवी , कामेश्वर दास ,सहीत अन्य लोगों द्वारा बताया गया है कि पंचायत सरकार भवन बनाने को लेकर पंचायत मुख्यालय के खाता संख्या 73 /खसरा संख्या 805/मौजा माता थाना फुल्लीडुमर के भूमि पर सर्वसम्मति से चयन करते हुए प्रस्थापित भुमी पर अनापत्ति प्रमाण पत्र अंचल कार्यालय फुल्लीडुमर से दिया गया है। आगे बताते हुए बताया गया की उक्त प्रमाण पत्र के आधार पर उक्त खाता खसरा के जमीन पर सरकार भवन बनाने को लेकर टेंडर किया गया है। लेकीन पंचायत के वर्तमान मुखिया सायमन मरांडी के मनमानी से राजनिति साजीस को लेकर पंचायत मुख्यालय से लगभग 05 से 06 किलोमीटर दूर जंगली भागों मूल बनाने को लेकर चर्चा जोरों पर हो रही है जो सुरक्षा एवं पंचायत बासियों के सुविधा के दृष्टिकोण से उपयुक्त नहीं बताया जा रहा है। इन सारी बातों को लेकर प्रदर्शन कारियों द्वारा जिलाधिकारी महोदय से इस पर पुनर्विचार करते हुए अपने किसी पदाधिकारी से जांच कराते हुए उचीत निर्णय लेने को लेकर एक ज्ञापन देते हुए गुहार लगाई गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here