सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर एंव उप केन्द्र गोंडा में किया गया गर्भवती महिलाओं का जांच।

0
295



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…

बिहार/बाँका। प्रत्येक माह के 9 तारीख के भांती जनवरी माह के 9 तारीख गुरुवार को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर एंव गोंडा उप केन्द्र में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत फुल्लीडुमर में 376 गर्भवती महिलाओं का जांच डाक्टर पुनम कुमारी डाक्टर आया बेगम डाक्टर अजय कुमार झा एवं ए एन एम के सहयोग से किया गया।

जब की गोंडा उप केन्द्र में 154 गर्भवती महिलाओं की जांच डाक्टर कंचन प्रभा एवं एन एम रेखा सिन्हा मता कुमारी सरीखा कुमारी जे एन एम लोकेश मीना बि सी एम् रोहीत कुमार के सहयोग से किया गया। इस संबंध में अस्पताल के प्रबंधक विकास कुमार ने बताया कि इस तरह की जांच प्रत्येक माह निर्धारित 9 तारीख को निशुल्क कराई जाती है साथ ही निशुल्क दबाई भी वितरण किया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here