स्ट्रीट लाइट बना शोभा की वस्तु, मझौलिया मुख्य चौराहे पर लगा स्ट्रीट लाईट नहीं कर रहा है चौक को प्रकाशित।

0
604

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया मुख्य चौक जहां देर रात तक लोगों का आवागमन होता रहता है वहां प्रकाश व्यवस्था के लिए स्थापित स्ट्रीट लाइट इन दिनों मात्र एक शोभा की वस्तु बनी हुई है। इसमें लगे लाइट के गुच्छे मात्र शोभा की वस्तु नजर आ रहे हैं । स्ट्रीट लाइट अब बाजार चौक क्षेत्र को प्रकाशित करना बंद कर दिया है। उल्लेखनीय है कि मझौलिया बाजार 29 पंचायतों का मुख्यालय है। मुख्य सड़कों के केंद्र में स्थित मझौलिया चौक में हमेशा देर संध्या तक भीड़ रहती है। बाजार से सटे रहने के कारण स्थानीय लोगों का भी आवागमन जारी रहता है। अंधेरे के कारण कोई दुर्घटना घटित न हो इसी उद्देश्य से स्थापित किया गया स्ट्रीट लाइट अब मात्र एक अनूपयोगी स्तम्भ की तरह चौक की शोभा बढ़ा रहा है। स्ट्रीट लाइट के चबूतरे की बगल में जलजमाव के बीच अंधेरे में गिरकर लोग घायल भी हुए हैं। स्थानीय लोगों का यह कहना है कि लगभग 6 महीना से ज्यादा हो गया स्ट्रीट लाइट ने प्रकाश देना बंद कर दिया है।। मझौलिया के व्यवसायियों का कहना है कि मझौलिया में चोरी की घटना बढ़ती जा रही है । चोरों द्वारा अंधेरे का फायदा उठाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है।

यदि यह लाइट जलती रहती तो चोरी की घटना में कुछ कमी होती। गौरतलब हो कि इस रास्ते से प्रशासनिक स्तर से लेकर जनप्रतिनिधि तक आवागमन करते हैं लेकिन किसी का ध्यान इस स्ट्रीट लाइट पर नहीं पड़ता है। बताते चलें कि उक्त स्ट्रीट लाइट समिति फंड से लगाया गया है।इस बाबत प्रखंड विकास पदाधिकारी वरुण केतन ने बताया कि अभी मैं जातिगत जनगणना में व्यस्त हूं ।यह काम मेरा नहीं है। बिजली विभाग वाले बताएंगे या डीपीआरओ जानकारी दे सकते हैं। वही पंचायती राज पदाधिकारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि मेरे कार्यकाल के समय का यह योजना नहीं है फिर भी मैं जांच कराकर समस्या के समाधान का प्रयास करूंगा। फिलहाल स्ट्रीट लाइट की बत्ती प्रकाशित नहीं होने से रात्रि में आने जाने वालों को तथा स्थानीय दुकानदारों को काफी कठिनाई उठानी पड़ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here