कड़ाके की ठंढ़ को देखते हुए संवेदनशीलता के साथ करायें कंबल वितरण, अलाव की व्यवस्था एवं रैन बसेरा का संचालन- प्रभारी जिलाधिकारी।

0
626

प0 चंपारण बेतिया। प्रभारी जिलाधिकारी, श्री अनिल कुमार ने कहा कि जारी शीतलहर के मद्देनजर जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण युद्धस्तर पर कराना सुनिश्चित किया जाय। जिले के सभी अनुमंडलों को पर्याप्त संख्या में कंबल उपलब्ध करा दिया गया है, सभी अंचलाधिकारी जरूरतमंदों के बीच उपलब्ध कराये गये कंबल का वितरण 24 घंटे के अंदर कराना सुनिश्चित करेंगे। आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त कंबल अंचलों को उपलब्ध करा दिया जायेगा। प्रभारी जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में शीतलहर को लेकर की जा रही कार्रवाई की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मुख्य चौक-चौराहों सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर समुचित अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय ताकि राहगीरों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। सभी अंचलाधिकारियों को अलाव की व्यवस्था कराने हेतु आवंटन उपलब्ध करा दिया गया है। रैन बसेरा की समीक्षा के दौरान प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि सभी निःशुल्क संचालित रैन बसेरा पूरी तरह फंक्शनल हो, इसे सुनिश्चित किया जाय। रैन बसेरा में रात्रि गुजर करने वाले लोगों को दी जाने वाली सभी सुविधाएं मयस्सर हो, इसे हर हाल में सुनिश्चित किया जाय। संचालित रैन बसेरा का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाय ताकि जरूरतमंद लोग रैन बसेरा का उपयोग कर सके। नगर आयुक्त, बेतिया सहित सभी कार्यपालक पदाधिकारी, नगर निकाय रैन बसेरा का लगातार निरीक्षण एवं अनुश्रवण करेंगे। समीक्षा के क्रम में जिला आपदा प्रभारी पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि बेतिया अनुमंडल क्षेत्र को 700, बगहा अनुमंडल क्षेत्र को 893, नरकटियागंज अनुमंडल क्षेत्र को 755 कंबल उपलब्ध करा दिया गया है। आवश्यकता पड़ने पर और कंबल उपलब्ध करा दिया जायेगा। प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि शीतलहर को देखते हुए सभी संबंधित अधिकारी पूरी संवेदनशीलता के साथ कंबल वितरण, अलाव की व्यवस्था, रैन बसेरा का संचालन कराना सुनिश्चित करेंगे। सभी एसडीएम उक्त कार्यों का लगातार निरीक्षण एवं अनुश्रवण करेंगे तथा लापरवाही एवं कोताही बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध करायेंगे। प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा सभी अंचलाधिकारियों एवं कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि कंबल वितरण, अलाव की व्यवस्था, रैन बसेरा संचालन से संबंधित रिर्पोट फोटोग्राफ सहित जिला आपदा शाखा को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक से अनुपस्थित रहने वाले सिविल सर्जन, पश्चिम चम्पारण सहित चनपटिया, योगापट्टी तथा सिकटा अंचलाधिकारी को शोकॉज करने तथा आज का वेतन स्थगित करने का निर्देश प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। उन्होंने गोपनीय प्रभारी पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिले के सभी अधिकारी मुख्यालय में हैं अथवा नहीं, इसका वेरिफिकेशन तुरंत करायें तथा अनाधिकृत अनुपस्थिति की स्थिति में संबंधित अधिकारी को शोकॉज करें। इस अवसर पर अपर समाहर्ता- सह- जिला आपदा प्रभारी पदाधिकारी, श्री अनिल राय, एसडीएम, बेतिया, श्री विनोद कुमार, वरीय उप समाहर्ता, श्री रवि प्रकाश सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे तथा सभी एसडीएम, अंचलाधिकारी आदि वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here