विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर हुई ठगी, प्राथमिकी दर्ज।

0
931

बगहा/भितहा। लोगों को विदेश भेजने का झांसा देकर उनके साथ ठगी करने वाले एक एजेंट के खिलाफ भितहा पुलिस ने रविवार को मुकदमा पंजीकृत किया है।भितहा थानाध्यक्ष साहीद अनवर अंसारी ने बताया कि थाना क्षेत्र के भुइधरवा निवासी उदय पटेल के लिखित आवेदन पर जटीलही निवासी मो• अनवर के खिलाफ धोखाधडी और 420 का मुकदमा पंजीकृत हुआ है। उदय पटेल ने आरोप लगाया है कि मो0 अनवर ने 65 हजार में फर्जी वीजा देकर उसके पुत्र राजेश पटेल को विदेश भेजा था जब वह विदेश पहुंचा तो उसे नौकरी नही मिली तो घर से टिकट का पैसा भेज कर उसे घर बुलाना पडा। वही शिकायत कर्ता ने अपने आवेदन में लिखा है कि इससे पहले भी दो बार फर्जी टीकट की वजह से उसके बेटे राजेश को दिल्ली एयरपोर्ट से लौटना पडा था, पंचायत में पैसा लौटाने की बात स्वीकार कर एजेन्ट के द्वारा पैसा नही लौटाया गया। पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने के उपरांत अनुसंधान में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here