बगहा/चौतरवा। एन एच 727 में सघन वाहन जांच में मंगलवार की शाम 8000 रुपए जुर्माना वसूल किया गया। चौतरवा थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि एन एच 727 मुख्य मार्ग में इंग्लिशिया चेक पोस्ट के पास वाहनों की सघन जांच की गई।जिसमें जुर्माना के तौर पर आठ हजार रुपए वसूल किया गया। वही लगातार सघन वाहन जांच से वाहन चालकों में हड़कंप व्याप्त है।