बगहा/चौतरवा। लोकसभा चुनाव को ले चौतरवा थाना क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों का सत्यापन कार्य पूर्ण कर लिया गया है। चौतरवा थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में कुल 81 मतदान केंद्र हैं। विभिन्न अधिकारियों द्वारा सभी केंद्रों का सत्यापन कार्य पूर्ण कर लिया गया है। मतदान केंद्रों पर जाने के मार्ग,जल की सुविधा,बिजली की ,मतदान केंद्र के भवन के अलावे दिव्यांगों के मतदान केंद्रों पर पहुंचाने के मार्ग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। मतदान तिथि के डेढ़ माह पूर्व तक सारी तैयारी पूरी कर ली गई है।