बगहा/चौतरवा। लोक आस्था का महा पर्व छठ बगहा अनुमंडल क्षेत्र में श्रद्धा भक्ति भाव के साथ मनाया गया।सोमवार को विभिन्न छठ घाटों पर उगते हुए सूर्य देव को अर्घ्यदान के साथ चैती छठ व्रत संपन्न हुआ। हालांकि कार्तिक मास के छठ पर्व की तुलना में चैती छठ में व्रतियों की संख्या काफी कम दिखी। बावजूद पिछले चार वर्षों से लगातार व्रतियों की संख्या बढ़ रही है। वही चैती छठ पर्व के अवसर पर पाठकों की आवाज नहीं सुनी गई।वैसे छठ व्रतियों के घर छठ व्रत के अवसर पर गाए जाने वाले गीत गूंज रहा था। भक्तों द्वारा छठ घाट को सजाया गया था । कई जगहों पर मेला भी लगा। क्षेत्र के गंडक नदी के किनारे बगहा के दर्जन भर छठ घाटों,सागर पोखरा चौतरवा,रतवल छठिया घाट, पतिलार काली माई स्थान, मझौवा कोर्ट माई स्थान,तरकुलवा सिसवा वसंतपुर समेत दर्जनों छठ घाटों पर व्रतियों ने उगते हुए सूर्य देव को अर्घ्यदान दिया।इस प्रकार चार दिनों का लोक आस्था का महा पर्व चैती छठ संपन्न हुआ ।