मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के शेख मझरिया पंचायत स्थित वार्ड नंबर 13 में भीम आर्मी के सदस्यों द्वारा देश रत्न बाबा भीमराव अंबेडकर की 133 वें जयंती पर शोभायात्रा निकाली गई। भीम आर्मी के प्रखंड अध्यक्ष विकी बसंत ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय संविधान निर्माता देश रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का मूल मंत्र था कि शिक्षित बनो संघर्ष करो और संगठित रहो इसी से समाज का सर्वांगीण विकास होगा। उन्होंने कहा कि बाबा साहब कहते थे कि अपने बच्चों के हाथों में अगरबत्ती ना देकर कलम दीजिए क्योंकि अगरबत्ती की खुशबू मात्र एक दो घंटे तक रहती है लेकिन शिक्षा रूपी कलम की खुशबू जीवन भर समाज को प्रेरित और जाग्रत करती रहती है। इस शोभा यात्रा में भीम आर्मी के प्रखण्ड अध्यक्ष बिक्की बसंत उपाध्यक्ष आकाश कुमार, तबरेज आलम सचिव दिलीप कुमार, भुवनेश्वर राम, रामछोटू कुमार, राहुल पासवान, आकाश कुमार, भरत राम, शत्रुघन कुमार , मुकेश कुमार, चनिया देवी, श्वेता कुमारी, रामसेवक राम, भुनेश्वर राम, मुकेश कुमार, रितिका रानी, त्रिलोकी राम, सुजीत कुमार सहित सभी सदस्य शामिल थे। प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि शोभायात्रा की अनुमति अनुमंडल पदाधिकारी बेतिया से ले ली गई थी।