बगहा/चौतरवा। लोक आस्था का महा पर्व छठ श्रद्धा भक्ति व उल्लास के साथ रविवार की शाम विभिन्न छठ घाटों पर मनाया गया। हालांकि कार्तिक मास के छठ महा व्रत की तुलना में छत व्रती बहुत कम संख्या में देखे गए। बावजूद प्रति वर्ष चैती छठ व्रत करने वालों की संख्या बढ़ रही है। वही छह माह के अंतराल पर छठ पर्व के गीत चौक चौराहों पर गूंजते रहे। वैसे आतिश बाजी देखने को नहीं मिली। क्षेत्र के बगहा गंडक नदी के किनारे विभिन्न छठ घाटों पर,सागर पोखरा तट चौतरवा,रतवल छठिया घाट, मझौवा,सिसवा वसंतपुर,तरकुलवा समेत दर्जनों छठ घाटों पर छठ व्रत धारियों ने डूबते हुए सूर्य देव को अर्घदान किया।