मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड अंतर्गत धोकराहा पंचायत के वार्ड नं 10 में ईद के मध्य रात्रि अचानक बिजली शॉट शर्किट से लगी आग में नेसार देवान का घर जलकर राख हो गया। आग की लपटें इतनी तेज थी कि आग की चपेट में आने से गहना ,कपड़ा , अनाज, फर्निचर नगदी 60 हजार रुपये जलकर राख हो गया।साथ ही अगलगी घटना में फसे एक बच्ची को बचाने के चक्कर मे गृह स्वामी का पुत्र राजा आलम बुरी तरह झुलस गया।
ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद अग्निशमन के सहयोग से आग पर काबू पाया गया । लेकिन सब कुछ स्वाहा हो चुका था । बताया जाता है कि गृहस्वामी ईद का पर्व मनाकर हरा थका घर मे सोये थे तभी अचानक लगी आग ने सबकुछ जलाकर राख कर दिया।समाजसेवी रवि आलम ने घटना की सूचना सी ओ को दी । सीओ राजीव रंजन से बताया की राजस्व कर्मचारी अभिज्ञान कुमार को घटना स्थल पर भेजा गया है । क्षति का आकलन कर अग्नि से पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता राशि उपलब्ध करा दी जाएगी । वही समाजसेवी रवि आलम ने अग्नि से पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है ।