बेतिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट..
बेतिया/मझौलिया। बेतिया में वाहन जांच के दौरान 5.9 किलोग्राम चरस के साथ एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सदर डीएसपी विवेक दीप ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में विशेष रूप से वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। जिस क्रम में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरीवाटिका चौक पर भी वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान एक पिट्ठू बैग पर लिए हुए व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा का प्रयास किया पुलिस ने उसे खदेड़कर पकड़ा तो जांच के क्रम में उसके पिट्ठू बैग से 5.9 किलोग्राम चरस बरामद किया गया। गिरफ्तार चरस कारोबारी बलथर थाना क्षेत्र निवासी लड्डू पटेल को गिरफ्तार किया गया जिसे मेडिकल जांच उपरांत जेल भेज दिया गया है।