दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन।

0
344

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट..

बेतिया/मझौलिया। शिक्षा विभाग बिहार सरकार के निर्देशानुसार राजकीय प्राथमिक विद्यालय ओझवलिया बखरिया में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापक नागेंद्र कुमार ने बताया कि दीक्षांत समारोह में छात्रों के बीच पुस्तकों का वितरण किया गया साथ ही स्कूल बैग प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि शिक्षा है अनमोल रतन और चलो स्कूल चले स्लोगन के साथ विद्यालय में नामांकन के लिए अभिभावकों और बच्चों को उत्प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग द्वारा प्रायोजित कार्यक्रमों की बात बताई गई तथा दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर अध्यक्ष मनोज पाल, सचिव रानी देवी, समेत ज्योति लाल दास, लोटन दास आदि शिक्षा प्रेमियों सहित कृष्णा कुमारी, अभिनव द्विवेदी , टोला सेवक अखिलेश महतो आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here