आपसी प्रेम-सौहार्द और भाईचारा बढ़ाने की सोच के साथ मनाएं होली का त्योहार: – गरिमा

0
332

बेतिया। बेतिया नगर निगम कार्यालय परिसर में रंगारंग होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर पार्षद, निगम के अधिकारी और कर्मचारी गण के साथ दर्जनों मीडियाकर्मी भी शामिल रहे। इस मौके पर आयोजित पकवान के सहभोज में सैकड़ों लोग सहभागी रहे। नगर पार्षद, पदाधिकारी और निगम कर्मियों ने भी एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामना दी। इस मौके पर आपने संदेश में महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि समस्त भारतवर्ष में हर साल मनाए जाने वाले रंग और उमंग के बीच होली मानने की परंपरा है। हर साल हजारों विदेशी पर्यटक में हमारे इस पावन पर्व का आनंद लेने के लिए देश में मथुरा, वृंदावन और बरसाने आदि स्थानों पर आते हैं। श्रीमती सिकारिया ने होली के मौके पर अपने विशेष संदेश में कहा कि हम सबको होली मानने के दौरान आपसी प्रेम-सौहार्द और भाईचारा बढ़ाने की सोच हर दम कायम रखनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आपस में खुशियां बांटना इस पर्व की सबसे बड़ी विशेषता है। होली मिलन समारोह में दर्जनों नगर पार्षद गण के साथ नगर आयुक्त शंभू कुमार, सिटी मैनेजर अरविंद कुमार आदि की सहभागिता रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here