बगहा/मधुबनी। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत धनहा थाना क्षेत्र के बासी-धनहा मुख्य सड़क पर कठार गांव के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर गेट से टकरा गई। जिससे ट्रक का अगला भाग क्षतिग्रस्त हो गया है। हालांकि जान माल की कोई नुकसान नहीं हुआ है। घटना रविवार की दोपहर की है। ट्रक ड्राईवर झा जी ने बताया कि, सीमेंट का बोरा लेकर बासी के तरफ जा रहे थे। इसी क्रम में ट्रक अनियंत्रित होकर गेट से टकरा गया। जिससे ट्रक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हालाकि किसी के जान माल का नुकसान नहीं है।